दिवंगत भाजपा विधायक राजेंद्र पाटनी के बेटे ज्ञायक पाटनी ने NCP में किया प्रवेश, महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल

समग्र समाचार सेवा

महाराष्ट्र, 27 अक्तूबर.

दिवंगत भाजपा विधायक राजेंद्र पाटनी के बेटे ज्ञायक पाटनी ने हाल ही में शरद पवार के नेतृत्व वाले NCP गुट में शामिल होकर महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति में बड़ा बदलाव कर दिया है। ज्ञायक, जो अपने पिता की मृत्यु के बाद कारंजा विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक थे, ने अचानक NCP का रुख कर लिया, जिससे महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच राजनीतिक समीकरण प्रभावित हो सकते हैं।

वाशिम जिले में मजबूत राजनीतिक पकड़ रखने वाले पाटनी परिवार के ज्ञायक ने भाजपा की ओर से टिकट न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। उनके पिता के करीबी माने जाने वाले डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पहले उन्हें चुनाव लड़ने की तैयारी करने के लिए कहा था, लेकिन पार्टी ने अचानक NCP से आए साई दहाके को उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया, जिससे ज्ञायक और उनके समर्थक आहत हुए।

इस फैसले से नाराज होकर ज्ञायक ने अपने समर्थकों के साथ बैठक की, जिसमें कार्यकर्ताओं ने जोरदार ढंग से चुनाव लड़ने की मांग की। इसके बाद उन्होंने शरद पवार, सुप्रिया सुले और अन्य प्रमुख NCP नेताओं से मुलाकात कर पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया।

ज्ञायक पाटनी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि पार्टी ने बिना विचार-विमर्श के मनमाने फैसले लिए हैं। NCP के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने ज्ञायक का स्वागत करते हुए कहा कि कारंजा निर्वाचन क्षेत्र उनके लिए महत्वपूर्ण है। शरद पवार ने भी ज्ञायक के पिता राजेंद्र पाटनी की सराहना करते हुए ज्ञायक को शुभकामनाएं दीं।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.