समग्र समाचार सेवा
नोएडा, 31 मई। एविअर ग्रुप ऑफ एजुकेशन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहाँ एविअर ग्रुप के मीडिया एंड प्रोडक्शन हाउस लॉन्चिंग हुई, जहाँ ब्राइट आउट डोर के सीएमडी योगेश लखानी और ब्लिस आयुर्वेदा के सीएमडी मुख्य अतिथि रहे।
चन्द्र प्रकाश चौहान एक स्पेशल गेस्ट रहे जो गंगा नमामि मंत्रालय में हैं एवम दिव्य प्रेम मिशन में संगरक्षक के रूप में जुड़े हुए हैं। इस कार्यक्रम को होस्ट रुपरेखा बनाकर उसे अंजाम देने वाली एवम कार्यक्रम को होस्ट करने वाली अविअर ग्रुप की एचओडी एवम हिल्सवन स्टूडियोज की सीईओ अलंकृता मानवी वहां रही जिन्होंने योगेश लखानी एवम डॉ नितिन अग्रवाल द्वारा उत्तराखंड के सबसे बड़े सुपरस्टार देवा धामी की फिल्म केदार का ट्रेलर एवम पोस्टर भी रिलीज़ करवाया। फिल्म केदार अगले महिने रिलीज़ होने जा रही है।
सम्मानित अतिथि के रूप में कुमार राकेश (वरिष्ठ पत्रकार संपादकीय अध्यक्ष, ग्लोबल गवर्नेंस न्यूज ग्रुप, समग्र भारत मीडिया ग्रुप, नई दिल्ली), राव वीरेंद्र सिंह (सहारा समय चैनल प्रमुख), रोहित सावल (संपादक-एबीपी न्यूज गंगा), सुमित लखोटिया (सीएमडी) गोल्डन टस्क रिज़ॉर्ट रामनगर, उत्तराखंड), प्रमोद त्रिपाठी (प्रमुख- कॉर्पोरेट मामलों के विमहंस अस्पताल), रंजना राठौर (न्यूज़ एंकर, गुड न्यूज़ टुडे) और अभिनेता देवा धामी और केदार फिल्म के कलाकार भी छात्रों और शिक्षकों को प्रेरित करने के लिए उपस्थित थे।
फिल्म केदार – केदार सिंह नेगी नामक एक ऐसे युवक की कहानी है जो उत्तराखंड के एक साधारण परिवार से है और एक छोटा मोटा पर जुनूनी मुक्केबाज़ है। उसका एक ही सपना है की वो अपने गाँव में पिता के नाम से एक बहुत बड़ा अस्पताल बनाये,पर हालात उसे दिल्ली आके नौकरी करने पर मजबूर कर देते हैं, उसे वहां पर बहुत सी प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, पर किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था, और किस्मत ने अपना रुख तब बदला जब उसको विश्व के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज़ रोंनी से लड़ने के लिए चुना गया।
Comments are closed.