तृतीय सह गोला-बारूद बार्ज, एलएसएएम 9 का शुभारंभ

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23सितंबर। तृतीय मिसाइल सह गोला-बारूद (एमसीए) बार्ज, यार्ड 77 (एलएसएएम 9) का युद्धपोत का शुभारंभ अधीक्षक (विशाखापत्तनम) सीएमडीई जी रवि द्वारा शुकवार को गुट्टेनादेवी, पूर्वी गोदावरी, आंध्र प्रदेश (मैसर्स एसईसीओएन का प्रक्षेपण स्थल) में किया गया । स्वदेशी निर्माताओं से प्राप्त सभी प्रमुख और सहायक उपकरणों /प्रणालियों से लैस, यह बार्ज रक्षा मंत्रालय की “मेक इन इंडिया” पहल का गर्व से भरा ध्वजवाहक है।

08 एक्स मिसाइल सह गोला-बारूद (एमसीए) बार्ज के निर्माण और वितरण के लिए मैसर्स एसईसीओएन इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, विशाखापत्तनम, एक एमएसएमई भारत सरकार की पहल “आत्मनिर्भर भारत” के साथ अनुबंध किया गया था। एमएसएमई शिपयार्ड ने पहले ही 18 जुलाई 2023 को पहला एमसीए बार्ज सौंप र दिया है और 18 अगस्त 2023 को दूसरे बार्ज का शुभारंभ किया है। इस बार्ज का निर्माण इंडियन रजिस्टर ऑफ शिपिंग (आईआरएस) के वर्गीकरण नियमों के अंतर्गत 30 साल की सेवा अवधि के साथ किया जा रहा है। एमसीए बार्ज की उपलब्धता भारतीय नौसेना के जहाज व पोतघाट के साथ बाहरी बंदरगाहों दोनों पर वस्तुओं/गोला-बारूद के परिवहन, आरोहण और उतरने के लिए परिचालन प्रतिबद्धताओं की सुविधा प्रदान करेगी।

Comments are closed.