समग्र समाचार सेवा
पटना, 14जून। चिराग की लोजपा टूटी तो पार्टियों ने उन पर चौतरफा हमला शुरू कर दिया है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने इस टूट को चिराग की करनी का नतीजा बताया। आरसीपी सिंह ने कहा है कि चिराग पासवान ने जैसा किया है वैसा ही उसको मिला है। चिराग पासवान की गलतियों पर आरसीपी सिंह ने कहा कि कामयाबी सब को हजम नहीं होती।
आप कामयाब हो सकते हैं लेकिन कामयाब होने के बाद ऊपर बने रहना सब को नहीं आता। चिराग पासवान ने विधानसभा चुनाव के दौरान जो काम किया, उसको लेकर हर जगह नाराजगी थी और अब उसी का परिणाम है कि उनकी पार्टी में टूट हो गई।
आरसीपी सिंह ने कहा कि रामविलास पासवान ने सैद्धांतिक तौर पर गठबंधन धर्म का हमेशा पालन किया। चाहे 2019 में लोकसभा का चुनाव हो या फिर कभी और रामविलास पासवान कभी घटक दलों के साथ गलत बरताव नहीं करते थे।
इतना ही नही चिराग पर और भी कई नेता कटाक्ष कर रहे है। जीतन राम मांझी ने इसे नीतीश से भिड़ने का अंजाम ही बता दिया है।
Comments are closed.