उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने DDC वाइस चेयरमैन जैस्मीन शाह के ऑफिस में तुरंत ताला लगाने का दिया आदेश

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18नवंबर। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश के बाद केजरीवाल सरकरार की थिंकटैंक कही जाने वाली DDC के वाइस चेयरमैन जैस्मिन शाह के ऑफिस पर ताला जड़ दिया गया है और साथ ही उनको मिलने वाली सभी सरकारी सेवा और सुविधा पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गया है. उपराज्यपाल ने आदेश दिया था कि जैस्मीन शाह के दफ्तर पर तुरंत ताला लगा दिया जाए और जैस्मिन शाह को मिलने वाले सरकारी वाहन और स्टाफ्स भी तुरंत वापस लिए जाएं.

बता दें कि डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन (DDC) दिल्ली की केजरीवाल सरकार का थिंकटैंक है. जैस्मिन शाह इसके वाइस चेयरमैन हैं. इसके साथ ही वे आम आदमी पार्टी के नेता भी हैं. अबतक इसका कारण पता नहीं चल सका है कि आखिरकार उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ऐसे आदेश क्यों दिए हैं?

कहा जा रहा है कि पिछले महीने बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने जैस्मीन शाह की शिकायत उपराज्यपाल से की थी और कहा था कि जैस्मीन शाह डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन के वाइस चेयरमैन हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता के तौर पर भी काम कर रहे हैं, जो कि सरकारी सर्विस रूल का उल्लंघन है.

खबरो के मुताबिक प्रवेश वर्मा की शिकायत पर उपराज्यपाल ने जैस्मीन शाह को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था. इसके जवाब में जैसमिन शाह ने कहा था कि यह पद मंत्री रैंक का है और केवल मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र में आता है. अब इस घटनाक्रम के बाद एक बार फिर आम आदमी पार्टी और उपराज्यपाल के बीच जंग तेज हो जाएगी. बता दें कि फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में भी दिल्ली सरकार अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रही है.

Comments are closed.