सीबीएसई की तरह ही हो सकता है यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा पर फैसला, MLC उमेश द्विवेदी ने डिप्टी सीएम को लिखा पत्र
समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 15अप्रैल।
एमएलसी उमेश द्विवेदी ने डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा से यूपी बोर्ड परीक्षाओं पर सीबीएसई के जैसा ही निर्णय लेने का आग्रह किया है। साथ ही कोरोना काल में शिक्षकों का स्कूल बुलाने आदि के नियमों पर संज्ञान लेने की मांग की है।
उत्तर प्रदेश में बीजेपी एमएलसी, शिक्षक लखनऊ उमेश द्विवेदी ने उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा को पत्र लिखा है कि सीबीएसई की तरह ही यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा को रद्द करने और इंटरमीडिएट परीक्षा को आगे बढ़ाने का आग्रह किया है। इसके अलावा उमेश द्विवेदी ने वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों की आर्थिक स्थिति पर भी चिंता जताते हुए उन्हें राहत पैकेज देने की मांग की है।
एमएलसी उमेश द्विवेदी ने लिखा है कि प्रदेश सरकार के नियम विरुद्ध शत-प्रतिशत शिक्षकों को स्कूल बुलाया जा रहा है जबकि 50 प्रतिशत की ही अनुमति है। इस पर कार्यवाही हो। उन्होंने मांग की है कि शिक्षकों को कोरोना से बचाने के लिए घर से ऑनलाइन शिक्षण व अन्य कार्य देखने का आदेश पारित किया जाए।
Comments are closed.