बिहार में शराबबंदी पर पवन सिंह का बड़ा बयान तेजस्वी यादव की तारीफ

समग्र समाचार सेवा
पटना, 12 जुलाई: बिहार के पावर स्टार पवन सिंह ने शुक्रवार को एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान राज्य की शराबबंदी और सियासत पर खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की खुलकर तारीफ की और शराबबंदी को लेकर कहा कि पूरी तरह रोक लगाना सही नहीं है।

शराबबंदी पर बोले पवन सिंह

पवन सिंह ने कहा कि अगर शराब सीमित मात्रा में बेची जाती तो कोई दिक्कत नहीं थी। उनका मानना है कि किसी भी चीज को पूरी तरह बंद कर देना नुकसानदेह होता है। पवन सिंह ने कहा कि अगर कोई लिमिट पार करता है तो उसे सजा दीजिए, लेकिन देसी शराब की वजह से गांवों में जो मौतें हो रही हैं वो सबसे बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि कभी 70 तो कभी 100 लोगों की जहरीली शराब से मौत की खबरें आती हैं, यह कहां तक सही है?

पवन सिंह ने सवाल उठाया कि जब लोग किसी खुशी के मौके पर जश्न मनाना चाहते हैं तो बिहार में शराबबंदी के चलते उन्हें यूपी या दिल्ली जैसे राज्यों में जाना पड़ता है। उनका कहना था कि इस वजह से बिहार की खुशियां भी प्रभावित हो रही हैं।

तेजस्वी यादव को बताया जमीन से जुड़ा नेता

पवन सिंह ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए कहा कि तेजस्वी जमीन से जुड़े नेता हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव गांव-गांव जाकर लोगों से मिलते हैं, उनकी बातों में दम है और उनकी बातें दिल को छू जाती हैं। पवन सिंह ने कहा कि तेजस्वी 9वीं फेल हैं तो मैं भी 6ठी पास हूं, लेकिन मुझे उनकी सादगी और जनता से जुड़ाव पसंद है।

प्रशांत किशोर के बयान पर जताई नाराजगी

प्रशांत किशोर के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘राजनीति किसी के बाप की बपौती नहीं’, पवन सिंह ने नाराजगी जताई। पवन सिंह ने कहा कि जब प्रशांत किशोर आरा आए थे तब लोगों ने उनसे मेरे बारे में पूछा था, उस वक्त उन्होंने ये बयान दिया था, जो मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगा।

 

Comments are closed.