शराब पीने वालों को लगा झटका, दिल्ली सरकार ने नई शराब नीति लागू नहीं करने का लिया फैसला, यहां जानें नए निर्देश

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30जुलाई। दिल्ली सरकार ने अब दिल्ली में पुरानी शराब नीति लागू करने का फैसला किया है। नई शराब नीति अब दिल्ली में नहीं चलेगी। दिल्ली में एक अगस्त से सरकार पहली की तरह फिर से शराब बेचेगी। बता दें कि नई शराब नीति में तमाम तरह की कमियां पाई गई थीं और आबकारी नीति 2021-22 का शुरू से ही भाजपा और कांग्रेस ने विरोध किया था। इसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल ने इन अनियमितताओं को लेकर सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। इसके खिलाफ खूब हंगामा हुआ था. इस हंगामे के बाद अब केजरीवाल सरकार ने अगले छह महीने तक दिल्ली में पुरानी नीति के तहत शराब बेचने का फैसला लिया है।
इसकी जानकारी शुक्रवार को अधिकारियों ने दी और इसके बाद अब दिल्ली सरकार ने इसके लिए निर्देश जारी किए हैं जिसमें बताया गया है कि एक अगस्त से अगले छह महीने तक पुरानी आबकारी नीति लागू रहेगी, नई आबकारी नीति को अभी लागू नहीं किया जाएगा।

अधिकारियों ने कहा कि आबकारी विभाग अब भी आबकारी नीति 2022-23 पर काम कर रहा है जिसमें शराब घर तक पहुंचाने एवं कई अन्य सिफारिशें हैं। उनके अनुसार इस मसौदा नीति को अभी उपराज्यपाल वी के सक्सेना के पास नहीं भेजा गया है। आबकारी विभाग का प्रभार संभाल रहे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को विभाग को ‘नयी नीति के आने तक छह महीने के लिए आबकारी की पुरानी व्यवस्था पर ‘लौटने’ का निर्देश दिया है।

बता दें कि शराब की दुकानों के टेंडर में 144 करोड़ रुपये का शराब माफिया को गलत तरीके से फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। बीजेपी ने कहा कि नई शराब की पॉलिसी में नियमों का उल्लंघन हुआ है। लाइसेंस फीस पर 144 करोड़ रुपये माफ किए गए हैं। ये सब मनीष सिसोदिया की देखरेख में हुआ।https://twitter.com/ANI/status/1553204645191118848?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1553204645191118848%7Ctwgr%5E9e4a44b0ebd26aa0aa497d4d313e6637ccd986b0%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.india.com%2Fhindi-news%2Fdelhi%2Fdelhi-liquor-policy-government-has-been-directed-to-revert-to-old-regime-of-delhi-excise-policy-for-6-months-5542533%2F

Comments are closed.