आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर “पेड़ों की छांव तले – आजादी के रंग- बच्चों के संग” साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26नवंबर। पेड़ों की छांव तले 7वीं “बाल राष्ट्र गान- कविता” प्रतियोगिता आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर “पेड़ों की छांव तले – आजादी के रंग- बच्चों के संग” साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन आगामी दिनांक 28 नवंबर को होगा। इस वार्षिक प्रतियोगिता के प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र व विजेता को पुरस्कार दिया जाएगा। गोष्ठी में भाग लेने के इच्छुक छात्र छात्राएं कार्यक्रम संयोजक कवि अवधेश सिंह के व्हाट्सएप नंबर 9868228699 पर अपना नाम, पिता का नाम, स्थान के साथ स्वरचित राष्ट्र गान या आजादी के तराने लिख कर आयोजन की स्क्रीनिंग में जुड़ सकते हैं।
संस्था द्वारा आयोजित यह 7वीं बाल काव्य प्रतियोगिता है जिसके माध्यम से बच्चों में हिन्दी लेखन प्रतिभा को बढ़ावा दिया जाता है। कार्यक्रम तीन चरणों में होगा। पहले चरण में प्रतिभागी विद्यार्थी नाम पते के विवरण के साथ, स्वरचित आज़ादी का गीत या प्रशिद्ध गीतों / तराना को व्हाट्स एप 9868228699 पर भेजेंगे। दूसरे चरण में शुक्रवार 26 -11-2021 को उनकी आन लाइन स्क्रीनिंग होगी। तीसरे चरण में चयनित विद्यार्थियों को फ़िनाले यानि मुख्य कार्यक्रम में 28-11-2021 को शाम 4 बजे आन लाइन गोष्ठी में प्रख्यात बाल साहित्यकारों के मध्य वाचन करने आमंत्रित किया जाएगा जिसका सजीव प्रसारण होगा।
कार्यक्रम के संयोजक-अध्यक्ष “पेड़ों की छांव तले फाउंडेशन, वैशाली गाजियाबाद” ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी 9450213555 , व्हाट्सएप 9868228699 पर संपर्क कर सकते है।
Comments are closed.