लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लापता, खोजने वालों को मिलेगा ईनाम, जानें क्या है मामला

समग्र समाचार सेवा
जुमई, 8जून। बिहार के जमुई से लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लापता हो गए है और उन्हें खोजने पर ईनाम की भी घोषणा की गई है। रूकिए..घबराने की जरूरत नही है, दरअसल आपदा के दौरान नहीं दिखाई देने पर चिराग पासवान को घेरा गया है।
जी हां चिराग पासवान के संसदीय क्षेत्र में ‘लापता’ के पोस्टर लग गए हैं। जिस पर लिखा है-चुनाव ही लड़ेंगे या इस कोरोना आपदा में जमुई की माटी का कर्ज भी उतारेंगे। पोस्टरों और बैनरों में पूछा गया है कि चिराग कहां हैं? इसके साथ ही पता लगाने वाले को इनाम देने की बात भी लिखी है।

बता दें कि जनशक्ति विकास पार्टी की ओर से जमुई के कचहरी चौक पर करीब एक दर्जन पोस्टर लगाए हैं। इनमें आरोप लगाया गया है कि कोरोना त्रासदी के समय सांसद लापता हैं। वह कोरोना काल में अपने संसदीय क्षेत्र में आ ही नहीं रहे हैं। पोस्टर में लिखा है कि ‘लापता सांसद की जानकारी किन्ही को हो जरूर बताएं बताने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।’
जनशक्ति विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने सवाल उठाया कि इस त्रासदी के समय पूछना जरूरी है कि सांसद कहां है? क्षेत्र से लापता क्यों हैं? प्रदीप सिंह ने आरोप लगाया कि जब लोग कोरोना से परेशान हैं तो सांसद क्षेत्र में दिखाई नहीं दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले पांच-छह महीनों से वह अपने क्षेत्र में नहीं आए हैं।

Comments are closed.