कर्नाटक में 14 जून तक बढ़ाई गई लॉकडाउन, जाने कब तक रहेंगी पाबंदियां…

समग्र समाचार सेवा
बेंगलुरू, 3 जून। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्नाटक की बीएस येदियुरप्पा सरकार ने एक बार फिर राज्य में लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया है। सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक कर्नाटक में अब 14 जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है।
बता दें कि राज्य में कोरोना वायरस पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं आया है। ग्रामीण क्षेत्रों में मामले अभी भी अधिक हैं।
इससे पहले येदियुरप्‍पा ने बुधवार को कहा था कि गांवों में कोरोना के मामलों की संख्‍या काफी है और लॉकडाउन में रियायत देने के बारे में सोचसमझकर निर्णय किए जाने की जरूरत है। राज्‍य की कोविड टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी ने सरकार से एक रिपोर्ट में कहा है कि पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से नीचे आने और रोजाना केसों की संख्‍या पांच हजार से कम आने की स्थिति में ही प्रतिबंधों में ढील देना ठीक रहेगा।

बता दें कि राज्य में वर्तमान में सात जून तक लॉकडाउन लगा था और इसे आगे बढ़ाने की अटकलें पहले से ही लगाई जा रही थीं । कर्नाटक में इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या दो लाख 93 हजार के आसपास है। यहां रोजना करीब 17-18 हजार नए केस सामने आ रहे हैं।राज्य में संक्रमण के कुल मामले 26.18 लाख हैं जबकि मृतकों की संख्या 29,554 है।

Comments are closed.