समग्र समाचार सेवा
चेन्नई, 5जून। तमिलनाडु सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। राज्य में 14 जून की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगा रहे हैं. सरकार ने हालांकि कुछ छूट भी दी है।
सरकारी ऑफिस 30 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ काम शुरू कर सकेंगे। हालाकि, यह छूट उन 11 जिलों पर लागू नहीं होंगी जहां कोविड-19 मामले अधिक हैं। कोयंबटूर, नीलगिरी, तिरुप्पुर, इरोड, सेलम, करूर, नमक्कल, तंजावुर, थिरुवरुर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई जिलों में हालांकि कोई छूट नहीं दी जाएगी। इन जिलों में कोविड केसों की संख्या ज्यादा है।
तमिलनाडु में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी आ रही है। इसे देखते हुए ही सरकार ने नियमों मे कुछ ढील दी है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग के शुक्रवार को जारी मुताबिक राज्य में कोरोना के 22,651 नए मामले सामने आए जबकि 463 लोगों की मौत हुई।
Comments are closed.