समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16दिसंबर। लोकसभा की सुरक्षा में सेंध के मुद्दे पर आज दूसरे दिन भी संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही के दौरान शोर-शराबा जारी रहा। इसके कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही आज के लिए स्थगित कर दी गई। दिन दो बजे तक स्थगित रहने के बाद जब लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, विपक्षी सदस्य फिर सदन के बीचों-बीच आकर नारेबाजी करने लगे। इसके बाद सभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही आज तक के लिए स्थगित कर दी।
इससे पहले आज सुबह जब लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, डी एम के, जनता दल यूनाईटेड और अन्य विपक्षी दलों के सदस्य लोकसभा की सुरक्षा में सेंध को लेकर नारेबाजी करने लगे और इस मुद्दे पर विपक्षी सांसदों को निलंबित किय जाने के खिलाफ नारे लगाने लगे। विरोध कर रहे सदस्य अपने हाथों में प्लेकार्ड लिये हुए थे और इस बारे में गृहमंत्री अमित शाह से बयान देने और सदन में बहस की मांग कर रहे थे। लोकसभा अध्यक्ष ने इस स्थिति को देखते हुए दिन दो बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
राज्यसभा में भी दिन दो बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित रहने के बाद जब कार्यवाही फिर शुरू हुई तो विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के कारण कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करनी पडी। आज सुबह जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई, सभापति जगदीप धनखड ने विपक्षी सदस्यों द्वारा स्थगन नोटिस पेश करने की अनुमति नहीं दी। उनका कहना था कि इस मामले की जांच चल रही है और रिपोर्ट जल्दी ही आ जायेगी। कांग्रेस, टी एम सी, डी एम के, वाम दलों तथा अन्य सदस्यों ने सुरक्षा सेंध को लेकर विरोध शुरू कर दिया और सरकार से इस बारे में बयान पर जोर डाला। शोर -शराबे के बीच दिन दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
Comments are closed.