समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21 मार्च।
आज रविवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत स्थिर है। जानकारी के मुताबिक लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को 19 मार्च को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उन्हें एम्स के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है और डॉक्टरों का एक दल उनके स्वास्थ्य की जांच में लगा हुआ है। इस समय उनकी सेहत सामान्य है।
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. भारत में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 43,846 नए मामले सामने आए जो इस साल एक दिन में सामने आने वाले मामलों की सबसे ज्यादा संख्या है।
Comments are closed.