समग्र समाचार सेवा
हरिद्वार, 14मार्च।
महाकुम्भ हरिद्वार 2021 के अन्तर्गत आज लोकसभा अध्यक्ष माननीय श्री ओम बिरला जी ने सपरिवार श्री हरिहर आश्रम, कनखल, हरिद्वार में जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज से आध्यात्मिक भेंट की।
तदन्तर,वो आश्रम में चल रहे चतुर्वेद महायज्ञ में सम्मिलित हुए और लोक-कल्याणार्थ भगवान पारदेश्वर महादेव का पूजन -अभिषेक किया।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी नैसर्गिका गिरि जी, उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय तीरथ सिंह रावत जी,प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक जी समेत अनेक पूज्य संतों,गणमान्य जनों एवं साधकों की उपस्थिति रही।
जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज में सम्मिलित हुए–
समदृष्टि एवं क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल, सक्षम द्वारा हरिद्वार में निःशुल्क नेत्र जांच ,औषधि एवं उपनेत्र के वितरण हेतु आयोजित नेत्रकुम्भ के उद्घाटन सत्र में उपस्थित होकर पूज्य आचार्य श्री जी ने अपना आशीष उद्बोधन प्रदान किया। पूज्य आचार्य श्री जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन और उसको संचालित करने वाली शक्तियों , पवन- प्रकाश,जल,नक्षत्र -निहारिकाओं आदि के रूप में परमात्मा स्वयं भी परमार्थ ही कर रहा है। वस्तुतः
हम जो कुछ भी करते हैं वही हमें दिखता है जो अक्षम है उनको सक्षम बनाने के शुभ संकल्प में मैं सक्षम के साथ हूँ।
इस अवसर पर उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी,अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत नरेन्द्र गिरि जी महाराज,पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण जी,हंस फाउंडेशन की संरक्षिका पूज्या मंगला माता जी, जी,महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद जी,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख श्री राजकुमार मैटाले जी ,सक्षम के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय दयाल सिंह जी,एम्स के डायरेक्टर पद्मश्री डॉ.रविकांत जी,डॉ संजय चतुर्वेदी जी ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तराखंड के प्रांत प्रचारक आदरणीय युद्धवीर जी ,श्री सुनील जोशी जी,गुरुविंदर जी समेत अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।
Comments are closed.