लोकनायक जयप्रकाश जयंती समारोह – अनेक चर्चित एवं जमीनी लोगों को जेपी अवार्ड- 2024 से सम्मानित किया

सनातन धर्म की “शुभ – लाभ” की संकल्पना का आधुनिक स्वरूप समाजवाद में अभिव्यक्त होता है – उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
जयप्रकाश नारायण जी के “समाजवाद” एवं दीन दयाल जी के “अंत्योदय” में बहुत साम्यता – गजेन्द्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार

आज, 24 दिसंबर 2024 को लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देश के लोकनायक जयप्रकाश नारायण को एक भव्य व गरिमापूर्ण कार्यक्रम में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उनके विचारों का स्मरण करते हुए यह बताया गया कि उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। इस अवसर पर जेपी से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।

लोकनायक जयप्रकाश जयंती समारोह के अवसर पर “लोकनायक एवं लोक क्रांति” विषय पर देश के प्रसिद्ध राजनेताओं, साहित्यकारों, पत्रकारों, और समाज वैज्ञानिकों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। इस मौके पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के आरंभ में महासचिव अभय सिन्हा ने बताया कि जेपी ने 5 जून 1975 को पटना के गांधी मैदान में एक विशाल जनसमूह को संबोधित किया, जहां उन्हें ‘लोकनायक’ की उपाधि दी गई। इसके कुछ समय बाद, दिल्ली के रामलीला मैदान में उनका ऐतिहासिक भाषण हुआ। इसके तुरंत बाद देश में आपातकाल की घोषणा की गई। जेपी के संपूर्ण क्रांति आंदोलन के कारण देश में पहली बार गैर-कांग्रेसी सरकार बनी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा, “लोकनायक जयप्रकाश नारायण अपने संघर्षशील जीवन और त्याग के कारण समाज के लिए प्रेरणा बने। दीनदयाल उपाध्याय जी के ‘अंत्योदय’ और जेपी के ‘समाजवाद’ में गहरी समानता है।”

भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने संदेश में कहा, “जयप्रकाश नारायण का जीवन और दर्शन देश के लिए दिशा निर्धारित करने वाला है। सनातन धर्म की शुभ-लाभ की संकल्पना समाजवाद में आधुनिक रूप से अभिव्यक्त होती है।”

जन कवि डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र ने कहा, “जयप्रकाश नारायण का समाजवाद का नारा आज भी हर तरफ गूंज रहा है। उनके विचारों को समझना और लागू करना आज के समय की आवश्यकता है।”

कार्यक्रम में जेपी के मूल्यों और सिद्धांतों के आधार पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को जेपी अवार्ड-2024 से सम्मानित किया गया। सम्मानित हस्तियों में समाजवादी चिंतक थम्मपन थॉमस और विमल कुमार जैन, साहित्यकार ममता कालिया और बुद्धिनाथ मिश्र, भजन गायक अनूप जलोटा, शिक्षाविद डॉ. प्रकाश विनायक जोशी, वरिष्ठ पत्रकार संदीप चौधरी, नृत्यांगना नलिनी और कमलिनी, और पर्यावरणविद सुरेश भाई शामिल थे।

कार्यक्रम का संचालन सुश्री अमृत नीलम ने किया।

अभय सिन्हा
महासचिव, लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केंद्र

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.