बिजली की समस्या को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, बोले- दिल्ली में ना हो दिक्कत

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9अक्टूबर। देश में कोयले की कमी का संकट गहराने वाला है और इस वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हो सकती है। ऐसी कई खबरें मिल रही है कि ऊर्जा मंत्रालय के मुताबिक अब मुश्किल से चार दिन का कोयला बचा है, जिसकी वजह से देश में बिजली का गंभीर संकट पैदा हो सकता है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राजधानी दिल्ली को बिजली की आपूर्ति करने वाले बिजली संयंत्रों के लिए पर्याप्त कोयला और गैस देने के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।

कोयला संकट पर चिंता व्यक्त करते हुए केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ”दिल्ली को बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है। मैं व्यक्तिगत रूप से स्थिति पर पैनी नजर रख रहा हूं। हम इससे बचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस बीच, मैंने माननीय प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर उनके व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग की है।”

Comments are closed.