समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1 जनवरी। 22 जनवरी को अयोध्या में बने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में राम लला को विराजमान किया जाएगा. इससे पहले 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे में पीएम ने जन संबोधन के दौरान 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने के आह्वान किया. पीएम की इस बात पर बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव का बयान आया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने के आह्वान पर बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव का कहना है, “भगवान राम तभी घर आएंगे जब केंद्र में भारतीय गठबंधन का झंडा लहराएगा.”
INDIA अलायंस देश की विपक्षी पार्टियों को मिलाकर बनाया गया समूह है. इसका पूरा नाम Indian National Developmental Inclusive Alliance (भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन) है.
अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा की रस्म 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर होगी. राम मंदिर का निर्माण करा रही संस्था श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने कहा, ”प्राण-प्रतिष्ठा के बाद आरती करो, पास-पड़ोस के बाजारों में, मुहल्लों में भगवान का प्रसाद वितरण करो और सायंकाल सूर्यास्त के पश्चात दीपक जलाओ. ऐसा ही निवेदन आग्रह प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) जी ने अयोध्या से सारे संसार का आह्वान करते हुए किया है.”
Comments are closed.