समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,15फरवरी।
सरकारी तेल कंपनियों ने आज से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। दिल्ली में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपए तक बढ़ा दी गई है। इसी के साथ 14.2 किग्रा का सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर भी अब 769 रुपए में उपलब्ध होगा।
जानकारी के मुताबिक गैस सिलेंडर की नई कीमतें आज यानि 15 फरवरी की आधी रात से लागू हो जाएगी। गौरतलब है कि देश में एलपीजी गैसे सिलेंडर की कीमतों का निर्धारण सरकारी गैस व पेट्रोलियम उत्पाद करने वाली कंपनियां करती है। गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में बढ़ोतरी और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए के मूल्य बड़ी वजह हैं। सरकार लिस्टेड लाभार्थियों को गैस सब्सिडी की राशि, सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है।
बता दें कि साल 2021 में जनवरी से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पेट्रोल की प्रति लीटर लागत मुंबई में 95.21 रुपए और दिल्ली में 88.73 रुपए हो चुकी है, वहीं डीजल की कीमत भी इन दोनों शहरों में क्रमशः 86.04 रुपए और 79.06 रुपए हो चुका है। गौरतलब है कि देश में पेट्रोल व डीजल की कीमतों की समीक्षा प्रतिदिन होती है, वहीं गैर-सब्सिडी वाले LPG सिलेंडरों की दरों की समीक्षा मासिक आधार पर की जाती है और कीमतों में होने वाले बदलाव को हर महीने के पहले दिन से लागू किया जाता है। इसमें राज्य सरकारों की अलग-अलग टैक्स के चलते भी अलग-अलग राज्यों में गैस सिलेंडर की कीमत अलग-अलग होती है ।
Comments are closed.