उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिया निर्देश, मानसून से पहले जर्जर इमारतों को बनाओ या ढहा दो

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28जून। दिल्ली के नए उपराज्यापल वीके सक्सेना ने जबसे कार्यभार संभाला है, तबसे वे एक्शन मोड में काम कर रहे हैं और ताबड़तोड़ कई फैसले ले रहे हैं. अब दिल्ली के उपराज्यपाल ने नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी), नगर निगम (एमसीडी) के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है और निर्देश दिया है कि दिल्ली में जर्जर व खतरनाक हो चुके इमारतों की पहचान करें. मानसून से पहले या तो इनकी मरम्मत करें या फिर इन्हें ढ़हा दें. एलजी ने जर्जर इमारतों को लेकर ये आदेश दुर्घटना से बचाव के उद्देश्य से दिए हैं.

एलजी वीके सक्सेना ने एमसीडी के विशेष अधिकारी और आयुक्त के अलावा एनडीएमसी अध्यक्ष को लिखित निर्देश जारी कर 15 दिनों के भीतर कार्रवाई शुरू करने और रिपोर्ट जमा करने को कहा है.
एलजी ने एमसीडी और एनडीएमसी को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि खतरनाक भवनों से कोई दुर्घटना या जान-माल का नुकसान न हो. इसके लिए स्थानीय निकायों को ऐसे संवेदनशील भवनों को गिराने या उनकी मरम्मत करने के लिए उचित कार्रवाई करने को कहा जाए

एलजी ने एजेंसियों को ऐसे क्षेत्रों की पहचान करने के लिए भी कहा है जो किसी भी आपात स्थिति में दमकल या क्रेन को काम करने के लिए सहज पहुंच वाले उपयुक्त स्थान प्रदान करें.

Comments are closed.