कोरोना संक्रमण के कारण भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर लखनऊ पुलिस ने लगाई रोक
समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 15जनवरी। लखनऊ पुलिस ने शनिवार को भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण की प्रेस कांफ्रेंस पर रोक लगा दी है। लखनऊ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए उनकी प्रेस कांफ्रेंस को कैंसिल किया गया है और पार्टी को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। वहीं पार्टी के नेताओं का कहना है कि प्रेस कांफ्रेंस की सूचना शुक्रवार शाम को ही जारी कर दी गई थी, जब कांफ्रेंस शुरू होने का समय शुरू हुआ तो 10 मिनट पहले पुलिस आकर तानाशाही रवैया अपना रही है। भीम आर्मी के नेताओं ने पूछा कि आखिर किस आधार पर पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस को रद्द किया, उन्होंने बताया कि प्रेस कांफ्रेंस होगी और पार्टी प्रमुख थोड़ी देर में पत्रकारों से बातचीत करेंगे।
Comments are closed.