समग्र समाचार सेवा
वॉशिंगटन डीसी, 18 जून: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर आज व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लंच पर मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात दोपहर एक बजे स्थानीय समयानुसार होगी और इसे पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों के लिहाज से अहम माना जा रहा है। जनरल मुनीर इन दिनों अमेरिका के पांच दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं।
इससे पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच एक लंबी टेलीफोन वार्ता हो चुकी है, जो करीब 35 मिनट चली थी। पीएम मोदी फिलहाल कनाडा में चल रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गए हुए हैं। इसी सम्मेलन में ट्रंप की भी उपस्थिति होनी थी, लेकिन उन्होंने अपना दौरा छोटा कर वॉशिंगटन लौटने का निर्णय लिया और पीएम मोदी के कनाडा पहुंचने से पहले ही रवाना हो गए।
पीएम मोदी और ट्रंप की बातचीत का ब्यौरा देते हुए भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि यह वार्ता राष्ट्रपति ट्रंप के आग्रह पर हुई थी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा कि भारत ने 22 अप्रैल के बाद आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक रुख पूरी दुनिया के सामने रखा था। मिसरी ने बताया कि 9 मई को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वांस ने प्रधानमंत्री मोदी को चेतावनी दी थी कि पाकिस्तान भारत पर बड़ा हमला कर सकता है। जवाब में पीएम मोदी ने दो टूक कहा था कि भारत उससे भी बड़ा जवाब देगा।
विदेश सचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत ने पाकिस्तान के अनुरोध पर ही सैन्य कार्रवाई रोकी थी, न कि अमेरिका की मध्यस्थता या व्यापारिक डील के चलते। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप को भरोसा दिलाया कि भारत कभी भी किसी तीसरे देश की मध्यस्थता स्वीकार नहीं करता। यह पूरी बातचीत भारत और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के बीच ही हुई थी।
हाल ही में व्हाइट हाउस में पीएम मोदी और ट्रंप के बीच फरवरी में हुई मुलाकात को भी इस संदर्भ में याद किया जा रहा है, जब ट्रंप ने युद्धविराम को लेकर ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया था। इस पोस्ट में उन्होंने दावा किया था कि अमेरिका की मध्यस्थता से भारत और पाकिस्तान ने पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमति बनाई है। भारत ने इस बयान पर आपत्ति जताई थी और इसे द्विपक्षीय प्रक्रिया करार दिया था।
भारत सरकार की नीति स्पष्ट है कि कश्मीर और उससे जुड़े सभी मुद्दे भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय हैं और किसी भी तीसरे पक्ष की भूमिका अस्वीकार्य है। ट्रंप की घोषणा का पाकिस्तान ने स्वागत किया था, लेकिन भारत ने उसे पूरी तरह नकारते हुए कहा था कि भारत का रुख स्वतंत्र और संप्रभु नीति पर आधारित है।
इसी कूटनीतिक पृष्ठभूमि में आज होने वाली ट्रंप और जनरल आसिम मुनीर की मुलाकात को भारत और अमेरिका के रिश्तों के परिप्रेक्ष्य में बारीकी से देखा जा रहा है।
Comments are closed.