समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 14जुलाई। कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाते है धीर-धीरे जिंदगियां पटरी पर आने लगी है। इसी बीच मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में 11वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू करने का ऐलान भी कर दिया है। नए आदेश के मुताबिक राज्य में 25 और 26 जुलाई से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 11वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू होंगी। यह जानकारी सीएम शिवराज ने दी है।
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह बुधवार को विद्या भारती मध्यक्षेत्र, के नवनिर्मित भवन ‘अक्षरा’ का लोकार्पण करने पहुंचे थे यहां उन्होंने बताया कि प्रदेश में 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के साथ कक्षाएं संचालित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
सीएम ने कहा कि 50 प्रतिशत क्षमता के साथ एक अगस्त से कॉलेज भी खुलेंगे। वहीं 15 अगस्त तक तीसरी लहर की स्थिति नहीं रही तो छोटी कक्षाएं भी संचालित हो सकेंगी।
बता दें कि कुछ वक्त पहले ही मुख्यमंत्री सिंह ने कहा था कि वैक्सीनेशन की संख्या को ध्यान में रखकर ही शिक्षण संस्थान खुलेंगे। उन्होंने कहा था कि संस्थानों के संकायों, छात्रों और अन्य सहायक कर्मचारियों को परिसर में प्रवेश करने से पहले COVID-19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक मिलनी चाहिए। वहीं एक उच्च स्तरीय समिति ने पहले ही फिर से खोलने की मंजूरी दे दी थी। हालांकि, अंतिम फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लिया है।
Comments are closed.