मध्‍य प्रदेश कांग्रेस ने जितिन प्रसाद को कहा कूडा,जितिन प्रसाद बोले- छोटी मनासिकता

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 10जून। जितिन प्रसाद के कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल होने के बाद से ही आलोचनाओं का दौर जारी है। इसी बीच कांग्रेस ने उन्हें कूडा भी कह दिया। लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने उनका कहा है कि मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा, हर कोई आलोचना करने के लिए स्वतंत्र है। जिनकी मानसिकता छोटी होती है, वे छोटे ही रहते हैं। मैं सबकी आलोचना ‘प्रसाद’ के रूप में लूंगा। मेरा मानना ​​है कि मेरा फैसला सही है और देश हित में है। हालांकि मध्‍य प्रदेश कांग्रेस की तरफ से किया गया वह ट्वीट अब डिलीट कर दिया गया है जिसमें उन्हें कूड़ा कहा गया था।

बता दें कि मध्‍य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट किया था, जितिन प्रसाद के जाने से कांग्रेस खुश है- यह एक कूड़ा कूड़ेदान में डालने जैसी सामान्‍य प्रक्र‍िया है।

वहीं, कांग्रेस नेता एम. वीरप्पा मोइली ने आज गुरुवार को कहा है कि जितिन प्रसाद की पार्टी के लिए वैचारिक प्रतिबद्धता शुरू से ही संदिग्ध थी. कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को नेताओं को आगे बढ़ाते वक्त वैचारिक प्रतिबद्धता देखनी चाहिए।

बता दें कि जितिन प्रसाद ने कल बुधवार को दिल्‍ली स्थित बीजेपी कार्यालय में पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण की थी. इस दौरान उन्‍होंने कहा था कि मेरा तीन पीढ़ियों से कांग्रेस का साथ रहा, ये निर्णय आसान नहीं था. बहुत सोच-विचार और अंतरआत्मा की आवाज के बाद ये निर्णय लिया। आज के परिप्रेक्ष्य में भारत के सामने जो चुनौतियां हैं और देश के हित में बीजेपी और नरेंद्र मोदी जी का नेतृत्व सबसे सक्षम है।

Comments are closed.