समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 14मई। कोरोना महामारी के दौरान पत्रकारों की सबसे बड़ी भुमिका रही है। जहां एक तरफ सारा देश लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में था वहीं पत्रकारों नें बड़ी निष्ठा से अपने कर्तव्य को निभाया। ऐसे में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के पत्रकारों के हित में बड़ा ऐलान किया है उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण के विकट संकट में हमारे मीडिया के मित्र दिन और रात अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ कर रहे हैं।
सीएम चौहान ने कहा कि हमने देखा है कि जनता तक सही जानकारियां पहुंचाते, अपने पत्रकारिता के धर्म का निर्वाह करते हुए कई पत्रकार साथी भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं और कुछ का दुखद निधन भी हुआ है। उनकी कर्तव्यनिष्ठा से हम अभिभूत हैं और इस बुरे दौर में खबरों की कवरेज के दौरान उनपर जो बीत रही उससे हम आहत भी हैं।
सीएम ने कहा कि हमारे प्रदेश के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल मीडिया के सभी मीडियाकर्मी जो भी अधिमान्य हों या गैर अधिमान्य हों, उनका और उनके परिवार का कोई भी सदस्य अगर कोरोना बीमारी से पीड़ित होगा तो मध्य प्रदेश सरकार उनके पूरे इलाज का खर्च उठाएगा।
आज मैंने हमारे पत्रकार साथियों व उनके परिवार के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। पत्रकार साथियों का #COVID19 का इलाज प्रदेश सरकार कराएगी। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के सभी सदस्य अधिमान्य और गैर अधिमान्य साथियों का कोरोना के इलाज की चिंता अब सरकार करेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 14, 2021
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान के इस फैसले का एमपी के सभी पत्रकारों ने स्वागत किया है।
Comments are closed.