आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश सरकार लगा सकती है ,आपत्तिजनक वेब-सीरीज पर प्रतिबंध, शिवराज सिंह चौहान ने दिए संकेत
समग्र समाचार सेवा
भोपाल , 9अप्रैल। मध्य प्रदेश सरकार आने वाले दिनों में आपत्तिजनक वेब-सीरीज पर प्रतिबंध लगा सकती है. इस दिशा में आवश्यक कदम भी बढ़ाए जा सकते हैं. यह संकेत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए हैं. राजधानी में चल रहे धार्मिक आयोजन में कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर द्वारा आपत्तिजनक वेब-सीरीज को लेकर कही गई बात पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि युवा पीढ़ी संस्कृति से विमुख हो रही है. इसके लिए राज्य सरकार आवश्यक कदम उठाएगी. साथ ही नशे पर नियंत्रण के पूरे प्रयास किए जाएंगे. अभी हाल ही में मध्य प्रदेश में शराब अहाते बंद किए गए हैं, जो इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महाराज भागवत कथा कह रहे हैं. मैं आजकल लाडली बहना कथा कह रहा हूं. मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश की जनता की ओर से महाराज जी का स्वागत किया. इसके पूर्व महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि मध्यप्रदेश धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व की भूमि है.
शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश में अध्यात्म के कार्यक्रम अधिक किये जाएंगे. बता दें कि मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा इस मुद्दे को लेकर पहले भी बोलती रही है. खासकर मंत्री नरोत्तम मिश्रा फिल्मों को लेकर बयान देते रहे हैं. नरोत्तम मिश्रा ने संस्कृति की दुहाई देते हुए कई फिल्मों के बहिष्कार और कानूनी कार्रवाई के बयान देते रहे हैं. शाहरुख़ खान की फिल्म पठान को लेकर भी उन्होंने बयान दिया था. इस मुद्दे पर कुछ समय पहले पीएम मोदी को बोलना पड़ा था. पीएम मोदी ने कहा था कि मंत्रियों नेताओं को इन बेवजह के मुद्दों में नहीं पड़ना चाहिए.
फिल्मों के बहिष्कार पर बॉलीवुड के कई एक्टर्स भी ये मुद्दा उठा चुके हैं. सुनील शेट्टी भी इन्हीं में से एक हैं. इसके साथ ही अन्य अभिनेता भी फिल्मों को लेकर नकारात्मक अभियान का मुद्दा उठा चुके हैं. हालाँकि वेब सीरीज को सेंसर करने की मांग पहले भी होती रही है. सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में कहा था कि ऑनलाइन कंटेट के लिए सेंसरशिप होनी चाहिए. वेब सीरिज के रूप में बहुत सारा कंटेंट ऐसा है जो नहीं होना चाहिए.
Comments are closed.