समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 14 सितंबर। मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही एक लाख पदों पर भर्ती शुरू करने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को इसका ऐलान किया है.
सीएम ने कहा कि निजी क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाओं को देखते हुए कोरोना संकट के बावजूद औद्योगिक विकास और औद्योगिक निवेश की गति को तेज किया गया है.
मुख्यमंत्री सोमवार को भोपाल के अचारपुरा औद्योगिक क्षेत्र में गोकलदास एक्सपोर्ट्स लिमिटेड की रेडीमेड गारमेंट्स इकाई के भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. सीएम ने कहा कि आज हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता रोजगार है, इसके बिना कोई काम नहीं चलेगा. हम जल्द ही एक लाख लोगों को रोजगार देंगे, लेकिन वह भी काफी नहीं है।
Comments are closed.