समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13दिसंबर। मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर मोहन यादव ने बुधवार (13 दिसंबर) को शपथ ग्रहण की. शपथ ग्रहण समारोह भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में हुआ. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व समेत कई दिग्गज नेता भी इस समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल पंहुचे.
मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक हैं, ऐसे में उनके गृह नगर उज्जैन से भी भारी तादात में लोग और कार्यकर्ता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे. कई दिनों से चल रही अटकलों को खत्म करते हुए, बीजेपी ने सोमवार को मोहन यादव को राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना और पार्टी के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान को रिकॉर्ड पांचवीं बार सत्ता में आने से रोक दिया.
आपको बता दें कि पार्टी ने राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम चुना.
अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी का मोहन यादव ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे जहां उनका मोहन यादव ने स्वागत किया. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अमित शाह को पुष्पगुच्छ दिए. स्वागत करने वालों में मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल थे.
Comments are closed.