समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 13जुलाई। मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। कल यानि सोमवार को मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने सत्र की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार मानसून सत्र 9 अगस्त से शुरू होगा। चार दिवसीय ये मानसून सत्र 9 अगस्त से 12 अगस्त तक चलेगा।
बता दें कि बीते मार्च में बजट सत्र बुलाया गया था, लेकिन हंगामे और हालातों को देखते हुए उसे समय से पहले ही स्थगित कर दिया गया था।
मान. राज्यपाल महोदय द्वारा दिनांक 09 से 12 अगस्त 2021 तक म.प्र. विधानसभा का सत्र आहूत किया गया है।
अधिसूचना जारी.– ए.पी.सिंह, प्रमुख सचिव,
मध्यप्रदेश विधान सभा@JansamparkMP— MP Vidhan Sabha (@MPVidhanSabha) July 12, 2021
बैठक में कोरोना गाइड लाइन का पालन करना सभी सदस्यों के लिए अनिवार्य होगा। इस बजट सत्र में वित्त विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 का पहला अनुपूरक अनुमान बजट प्रस्तुत किया जाएगा. इसमें कोरोना संकट के समय स्वास्थ्य सेवाओं के मद्देनजर विभागों द्वारा किए गए खर्च के लिए अतिरिक्त राशि का प्रावधान किया जाएगा, साथ ही अवैध कॉलोनियों को वैध करने के लिए नगर पालिका विधि संशोधन विधेयक भी प्रस्तुत किया जाएगा।
Comments are closed.