मध्य प्रदेश: 3 जनवरी को होगा शिवराज कैबिनेट का विस्‍तार

समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 1जनवरी।

मध्य प्रदेश सरकार में मंत्रिमंडल विस्‍तार को लेकर पिछले काफी समय से खबरे आ रही है।
जानकारी के मुताबिक आगामी 3 जनवरी 2021 को शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। बता दें कि रविवार दोपहर 12:30 बजे राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। दो-तीन चेहरों को शिवराज कैबिनेट में जगह मिलेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को पुन: मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के नए चीफ जस्टिस का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 3:00 बजे राजभवन में होना संभावित है।

बता दें पिछले साल सरकार गठन के बाद सबसे पहले 5 मंत्रियों ने शपथ ली थी. फिर 2 जुलाई को 28 मंत्रियों ने शपथ ली. इस तरह से राज्य में कुल 33 मंत्री हो गए थे. एमपी कैबिनेट में सीएम समेत मंत्रियों की संख्या 34 हो सकती है।

इसके बाद उपचुनाव से पहले 2 मंत्रियों तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत ने इस्तीफा दे दिया था. इसके अलावा उपचुनाव में तीन मंत्रियों की हार हुई थी. ये मंत्री थे इमरती देवी, गिर्राज दंडोतिया और एंदल सिंह कंसाना. इस तरह से शिवराज कैबिनेट में अब कुल 6 मंत्रियों की जगह खाली है।

Comments are closed.