समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 7जनवरी। देश में कोहराम मचा रहे कोरोना वायरस से बचने के लिए एक तरफ देश में तेजी से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। तो दूसरी तरफ सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने जैसे कोरोना प्रोटोकॉल अपनाने पर भी जोर दिया जा रहा है। इसके बावजूद कई लोग कोरोना से जुड़े नियमों का पालन नहीं करते। ऐसे लोग सतर्क हो जाएं, क्योंकि तमाम सरकारें मास्क नहीं लगाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं. अगर आप मध्य प्रदेश में रहते हैं और आप मास्क नहीं लगाते हैं तो आपको पेट्रोल और डीजल नहीं दिया जाएगा। राज्य सरकार ने कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए यह फैसला लिया है।
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि राज्य में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा. पेट्रोल पंप पर मास्क नहीं लगाने वाले वाहन चालकों को पेट्रोल और डीजल नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही मास्क नहीं लगाने पर सख्ती से जुर्माना वसूला जाएगा. राज्य में कोरोना मरीजों का ब्यौरा देते हुए गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1320 नए केस आए हैं. वहीं 169 मरीज स्वस्थ हुए है. राज्य में वर्तमान में कुल 3780 एक्टिव केस हैं. कोरोना संक्रमण की दर 1.94 प्रतिशत और रिकवरी रेट 97.90 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि राज्य में पुलिस के 13 जवान भी कोरोना संक्रमित हुए है, इनमें छह ग्वालियर में और एक दतिया का है।
Comments are closed.