माफिया से नेता बने अतीक अहमद की प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर की हत्या,सीएम ने दिए जांच के आदेश

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ , 16अप्रैल। माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई है ये सनसनीखेज वारदात मीडिया के सामने ही हुई. पत्रकारों के सामने ही गोली मारी गई. पीछे से गोली मारी. हमलावरों ने जयश्री राम के नारे लगाते हुए अतीक अहमद के सिर पर गोली मारी. पत्रकार उस समय अतीक और अशरफ से बात कर रहे थे. शूटिंग मीडियाकर्मियों के कैमरों के कैद हो गई. बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी गई. अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज के इस अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लाया गया था. ये वारदात लगभग 10. 30 बजे हुई.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तीनों हमलावरों को पुलिस ने पकड़ लिया है. घटना के समय यूपी पुलिस के आलाधिकारी मौजूद थे. पुलिस ने हमलावरों को पकड़ लिया है. इनके नाम अरुण मौर्या, नवीन तिवारी और सोनू बताए जा रहे हैं.

फायरिंग में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. पत्रकार भी गिर गए. और भागकर जान बचाई.

सामने आई फुटेज में देखा जा सकता है कि अतीक अहमद को पत्रकारों से बात करने के दौरान सिर में बिलकुल पास से गोली मारी गई.

बता दें कि अतीक अहमद और अशरफ ने हाईकोर्ट में अर्जी दायर की थी कि उनकी सुरक्षा की जाए. कोर्ट ने पुलिस को सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने के आदेश दिए थे. इसके बाद भी हत्या कर दी गई. इस घटना ने यूपी पुलिस पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

घटना के बाद योगी आदित्यनाथ ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई और इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग के गठन के निर्देश दिए.

प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में निषेधाज्ञा के तहत धारा 144 लागू कर दी गई है.

Comments are closed.