महाराष्ट्र में लगभग 100% 4G सैचुरेशन, 5G की ओर तेज़ी से बढ़ रहा राज्य

संसद में केंद्रीय मंत्री ने पेश किया महाराष्ट्र की डिजिटल कनेक्टिविटी का डेटा, शहरी और ग्रामीण इलाकों में नेटवर्क विस्तार पर जोर

  • महाराष्ट्र में अब तक 1.64 लाख 4G और 40 हजार 5G BTS स्थापित
  • कोंकण क्षेत्र में 4G-5G नेटवर्क का व्यापक विस्तार
  • पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में तेज़ नेटवर्क ग्रोथ
  • डिजिटल इंडिया विज़न के तहत देशभर में तेज़ और भरोसेमंद कनेक्टिविटी का लक्ष्य

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली | 18 दिसंबर: केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसद में एक लिखित उत्तर के माध्यम से महाराष्ट्र की डिजिटल कनेक्टिविटी को लेकर अहम जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि राज्य लगभग 100 प्रतिशत 4G सैचुरेशन हासिल कर चुका है और अब तेज़ी से 5G कनेक्टिविटी की ओर बढ़ रहा है।

श्री सिंधिया ने कहा कि महाराष्ट्र में डिजिटल ढांचे को मजबूत करने के लिए अब तक लगभग 1,64,000 4G और 40,000 5G बेस ट्रांसीवर स्टेशन (BTS) स्थापित किए जा चुके हैं। इससे न केवल शहरी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी दूरसंचार सेवाओं की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

कोंकण क्षेत्र में डिजिटल नेटवर्क का विस्तार

केंद्रीय मंत्री ने विशेष रूप से कोंकण क्षेत्र में 4G और 5G नेटवर्क के विस्तार पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि अलग-अलग जिलों में बड़ी संख्या में BTS स्थापित किए गए हैं।

पालघर जिले में 5,463 4G और 1,609 5G BTS,
ठाणे जिले में 6,710 4G और 1,989 5G BTS,
रायगढ़ जिले में 2,940 4G और 791 5G BTS,
रत्नागिरी जिले में 2,292 4G और 465 5G BTS,
जबकि सिंधुदुर्ग जिले में 975 4G और 256 5G BTS लगाए गए हैं।

डिजिटल इंडिया विज़न को मिल रही मजबूती

श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया विज़न के अनुरूप सरकार देश के हर नागरिक तक तेज़, सुलभ और भरोसेमंद डिजिटल कनेक्टिविटी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में 5G नेटवर्क के और विस्तार से महाराष्ट्र सहित पूरे देश में डिजिटल सशक्तिकरण को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जाएगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.