महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: बारामती सीट पर अजित पवार और युगेंद्र पवार की ‘वैचारिक’ लड़ाई, सुप्रिया सुले ने कहा- हम बीजेपी के खिलाफ लड़ रहे हैं
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,7 नवम्बर। महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इस बार का चुनाव खासकर बारामती विधानसभा सीट के लिए दिलचस्प हो गया है, जहां एनसीपी (शरद पवार गुट) के वरिष्ठ नेता अजित पवार और उनके भतीजे युगेंद्र पवार के बीच मुकाबले की संभावना है। अजित पवार के एनसीपी (अजित पवार गुट) ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया है, जबकि शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के साथ गठबंधन में है। इस वैचारिक विभाजन के बीच, एनसीपी नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने इस मुकाबले को एक ‘वैचारिक लड़ाई’ करार दिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.