महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अपने पद से दिया इस्तीफा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5अप्रैल।
महाराष्‍ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। बता दें कि कुछ देर पहले ही बॉम्बे हाईकोर्ट ने CBI को मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की 15 दिनों के भीतर प्रारंभिक जांच शुरू करने के लिए कहा है।
अनिल देशमुख ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपा।

 

बता दें कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर आरोप लगाया था कि सचिन वाजे को अपने आवास पर बुलाकार उन्होंने मुंबई के बार, पब, रेस्तरां, होटलों से 100 करोड़ रुपये की उगाही का टास्क दिया था। इस बाबत परमबीर सिंह ने उद्धव ठाकरे और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को खत भी लिखा था।

 

Comments are closed.