महाराष्ट्र: मंत्रिमंडल विस्तार में आ रही कई बाधा

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 4 अगस्त। महाराष्ट्र की सियासत में उद्धव ठाकरे को सत्ता से बेदखल कर बीजेपी के सहयोग से मुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे को पूरे 35 दिन हो गए हैं. इस दौरान एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ 6 बार दिल्ली का दौरा कर चुके हैं लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार का मुहूर्त नहीं निकल पाया. शिंदे कैबिनेट विस्तार की एक तारीख भी सामने आई लेकिन सुप्रीम कोर्ट के ताजा आदेश को देखते हुए उस पर भी ग्रहण लगता नजर आ रहा है.

30 जून को एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. ठीक एक महीने पहले 4 जुलाई को शिंदे ने विश्वास मत भी हासिल कर लिया था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग में उद्धव और शिंदे गुट के बीच चल रहे दांव-पेच के चलते कैबिनेट विस्तार टल रहा है. इसके अलावा शिंदे गुट और बीजेपी के बीच विभागों के बंटवारे पर सहमित न बन पाने के चलते सरकार बनने के 35 दिन बाद भी कैबिनेट विस्तार नहीं हो पाया.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को ही कहा था कि उनकी सरकार अच्छा काम कर रही है और जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. इससे पहले शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने कहा था कि इसी हफ्ते रविवार से पहले मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा. इसी आधार पर 5 अगस्त यानि शनिवार को मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना लगाई जा रही है. हालांकि, मामला सुप्रीम कोर्ट में होने के चलते कैबिनेट विस्तार पर ग्रहण लग गया. अब सोमवार के बाद शपथ की संभावना जताई जा रही.

Comments are closed.