भारत को गर्व: शुरू हुआ पहला महिला ब्लाइंड टी-20 विश्व कप
दृष्टिबाधित महिला एथलीटों का संघर्ष, समर्पण व प्रदर्शन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12 नवंबर: पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री अनुराग ठाकुर ने नई दिल्ली में प्रथम महिला टी20 विश्व कप – दृष्टिबाधित क्रिकेट 2025 का बतौर मुख्यअतिथि शुभारंभ कर भाग ले रही सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएँ दीं। श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने दृष्टिबाधित एथलीटों के हित को बढ़ावा देने में उनके निरंतर सहयोग के लिए सभी अतिथियों और भागीदारों का आभार व्यक्त किया।
दृष्टिबाधित महिलाओं के लिए पहला ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्व कप नई दिल्ली में आज से शुरू हो गया है। उद्घाटन समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, पूर्व विदेश राज्य मंत्री तथा आयोजन समिति की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी लेखी, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (सीएबीआई) के अध्यक्ष डॉ. महंतेश जी, CABI के महासचिव श्री शैलेंद्र यादव भी उपस्थित थे। व आयोजन से जुड़े पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे। पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में छह टीमें – भारत, श्रीलंका, अमरीका, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान भाग ले रही हैं। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में, यह प्रतियोगिता 11 से 23 नवंबर तक चलेगी, जिसका फाइनल श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा।

उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए, श्री अनुराग ठाकुर ने कहा” प्रथम महिला टी20 विश्व कप – दृष्टिबाधित क्रिकेट 2025 का आयोजन भारत में होना हम सभी के लिए गर्व वि हर्ष का विषय है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी खेलों व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और विशेषकर दिव्यांग खिलाड़ियों को मान-सम्मान देने व उनके हौसला अफजाई में उन्होंने कभी कोई कमी नहीं रखी। यह एक बड़ा आयोजन है मैं इस आयोजन में भाग लेने वाली सभी सभी टीमों का भारत में स्वागत करता हूँ व विश्व कप के लिए अपनी शुभकामनाएँ देता हूँ। आप अपना सर्वश्रेष्ठ दें और अच्छा प्रदर्शन करें मेरी यही कामना है। विश्व कप समावेशी क्रिकेट की यात्रा में एक निर्णायक क्षण है, जो उन खिलाड़ियों के साहस और दृढ़ संकल्प को उजागर करता है जो बाधाओं को तोड़ते रहते हैं और खेल की भावना को पुनः परिभाषित करते हैं”
श्री अनुराग सिंह ठाकुर में कहा “ भारत को यह गर्व है कि वह दुनिया का पहला महिला ब्लाइंड टी-20 विश्व कप आयोजित कर रहा है, जिसमें श्रीलंका सरकार सह-आयोजक है। यह केवल एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं, बल्कि दुनियाभर की महिलाओं के लिए एक वैश्विक मंच है, जो उन्हें अपने सपनों को साकार करने और आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ने का अवसर प्रदान करेगा। यह मेरे लिए गर्व का क्षण है कि जब मैं खेल मंत्री था, तब हमारे एक ब्लाइंड क्रिकेट कप्तान को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। हमारी सरकार ने 2014 से अब तक पैरा एथलीट्स और ब्लाइंड क्रिकेटर्स के लिए निरंतर सहयोग बढ़ाया है। बीसीसीआई का अध्यक्ष रहते हुए मैंने भारत में पहली बार धर्मशाला में लड़कियों के लिए आवासीय अकादमी की स्थापना का निर्णय लिया था। इसके अतिरिक्त बीसीसीआई ने पहली बार महिला क्रिकेटरों के लिए अनुबंध, महिलाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय दौरों में वृद्धि, ऑस्ट्रेलिया में WBBL में भाग लेने की अनुमति पहली बार दौरे पर जीत पर बोनस देने का निर्णय लेकर महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मैं डॉ. महांतेश जी.के., चेयरमैन (CABI), श्री शैलेन्द्र यादव, महासचिव (CABI) तथा उनकी पूरी टीम को इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए हृदय से बधाई देता हूँ”

डॉ. महंतेश जी. ने इस आयोजन के सामाजिक प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए कहा*, “यह विश्व कप न केवल खेल उत्कृष्टता का प्रतिनिधित्व करता है, बल्कि समानता और समावेशिता की दिशा में एक सामाजिक आंदोलन का भी प्रतिनिधित्व करता है। मैं अनुराग ठाकुर जी का हृदय से आभारी हूँ कि उन्होंने हमारी संस्था व खिलाड़ियों के लिए बहुत कुछ किया है। हमें मान्यता देने से लेकर जब जहाँ जैसी भी ज़रूरत रही अनुराग ठाकुर जी को सदा हमने अपने साथ पाया, जिसके लिये हम सदा इनके आभारी रहेगे। इन महिला एथलीट का संघर्ष व समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं”
आयोजन समिति की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने कहा, “यहाँ उपस्थित सभी क्रिकेटर दूसरों को यह आशा देते हैं कि यदि आप दृढ़ निश्चयी और नेक इरादे वाले हैं, तो आप कुछ भी कर सकते हैं। जिस तरह से वे खेलते हैं और हमें गौरवान्वित करते हैं, वे सभी के लिए प्रेरणा हैं।

इस अवसर पर इंडसइंड बैंक में ग्राहक प्रबंधन पैन इंडिया लायबिलिटी प्रमुख श्री राणा विक्रम आनंद; सीएससी में एशिया प्रशांत के वाणिज्यिक प्रमुख श्री समीर मित्तल; मॉडर्न स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. विजय दत्ता; श्री अशोक सोलोमन, अध्यक्ष, चिंटल्स समूह; महामहिम फिलिप ग्रीन, भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त; सुश्री एकातेरिना लाज़रेवा, द्वितीय सचिव, भारत में रूसी दूतावास; महामहिम महिषिनी कोलोन, भारत में श्रीलंका के उच्चायुक्त; श्री अनुभव सिन्हा, समूह प्रबंधक, ब्रांड रणनीति और विपणन, एचसीएल समूह; श्रीमती गौरी बाहुलकर, वरिष्ठ निदेशक, वैश्विक कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व, एनटीटी डेटा सर्विसेज; श्री जैकी भगनानी, अभिनेता, निर्माता और उद्यमी, पूजा एंटरटेनमेंट के सह-मालिक और जस्ट म्यूजिक के संस्थापक; श्री अमर कृष्ण, उपाध्यक्ष, संचालन, ईक्लिनिकलवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड; श्री श्याम सुंदर शर्मा, निदेशक, दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ; श्री कार्तिकेय शर्मा, संसद सदस्य (राज्यसभा), हरियाणा; श्रीमती मुदिता लाल, कंट्री लीड, कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (भारत), एडोब और श्री देबाशीष मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक, एसबीआई नई दिल्ली सर्कल भी उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह में राजनयिक प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और भाग लेने वाली टीमों को अपनी शुभकामनाएँ दीं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.