समग्र समाचार सेवा
रांची, 20नवंबर। मैथन डीवीसी का झारखंड सरकार पर पानी का बकाया 23 करोड़ से बढ़कर 34 करोड़ रुपए हो गया है डीवीसी ने पानी का बिल भुगतान करने के लिए झारखंड सरकार से अनुरोध किया है इसको लेकर डीवीसी के अधिकारी लगातार राज्य सरकार के संपर्क में है जानकारी के अनुसार डीवीसी ने मैथन, पंचेत समेत तिलैया डैम से झारखंड के धनबाद, कोडरमा जिला समेत छह स्थानों पर पीने का पानी मुहैया करा रहा है पानी का चार्ज एक रुपया 90 पैसा पर एक हजार किलोलीटर है जिसका भुगतान कई सालों से लंबित है पानी का चार्ज पहले 23 करोड़ था जो बढ़ते-बढ़ते अब 34 करोड़ पहुंच गया है। इसको लेकर डीवीसी ने अब दबाव बनाना शुरू कर दिया है।
Comments are closed.