समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5नवंबर। उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है। प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) के 17 अफसरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) में पदोन्नत किए जाने के दो दिनों के बाद ही 11 पीसीएम अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं।
यूपी में शुक्रवार को 11 पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। शासन से जारी तबादला सूची के अनुसार श्रावस्ती में एडीएम न्यायिक रहे कुंवर पंकज को प्रयागराज में मुख्य राजस्व अधिकारी बनाया गया है। एसडीएम रायबरेली सुभाष चंद्र यादव को प्रमोट कर श्रावस्ती में एडीएम न्यायिक के पद पर भेजा गया है। आगरा की अपर मुख्य नगर अधिकारी सुशीला को आगरा में ही एडीएम नागरिक आपूर्ति के पद पर तैनात किया गया है।
जारी तबादला सूची के अनुसार एसडीम मेरठ अरुण कुमार गोंड को पदोन्नत कर इटावा का सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है। संभल में एडीएम रहे कमलेश कुमार अवस्थी अब अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडल होंगे। सिटी मजिस्ट्रेट अलीगढ़ प्रदीप वर्मा पदोन्नत कर संभल में एडीएम वित्त एवं राजस्व के पद पर भेजे गए हैं। एसडीएम भदोही चंद्रशेखर को प्रोन्नत कर सिटी मजिस्ट्रेट अलीगढ़ के पद पर तैनाती दी गई है।
झांसी में एडीएम वित्त एवं राजस्व रहे राम अक्षयवर अब इसी पद पर जौनपुर भेजे गए हैं। जौनपुर में एडीएम वित्त एवं राजस्व रहे रामप्रकाश को महोबा में इसी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। महोबा में एडीएम वित्त एवं राजस्व के पद पर तैनात रहे राम सुरेश वर्मा अब झांसी में एडीएम वित्त एवं राजस्व का दायित्व निभाएंगे। एसडीएम मुरादाबाद रमाकांत वर्मा को प्रमोट कर महाप्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ के पद पर भेजा गया है।
Comments are closed.