समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 26जुलाई। यूपी में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य में 8 IAS ऑफिसर का ट्रांसफर कर दिया गया है इसके साथ ही कई जिलों के पुराने डीएम को हटाकर वहां नए डीएम को नियुक्त किया गया है।
सीएम योगी ने रविवार देर रात को बड़ा प्रशासनिक फेर बदल कर दिया। गोरखपुर, अलीगढ़, मुजफ्फर नगर के पुराने डीएम को हटाकर नए डीएम की तैनाती कर दी गई है। सहारनपुर के कमिश्नर राजमौली को अब खाद्य आयुक्त कि जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही कानपुर, लखनऊ, अलीगढ़, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी को हटाकर नए ऑफिसर तैनात किए गए हैं।
अभिषेक प्रकाश से एलडीए वीसी का चार्ज वापस ले लिया गया है. वहीं अक्षय त्रिपाठी नगर आयुक्त कानपुर को एलडीए वीसी बना दिया गया है. विजय किरण आनंद को गोरखपुर का डीएम बनाया गया है. अरविंद सिंह, CDO लखीमपुर को कानपुर विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है. IAS मधुसूदन नागराज हुगली, CDO वाराणसी को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का VC बनाया गया है. IAS, गौरंग राठी नगर आयुक्त वाराणसी को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है. मुजफ्फरनगर की डीएम IAS सेल्वा कुमारी जे॰ को अब अलीगढ़ के डीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अलीगढ़ के डीएम IAS चंद्र भूषण सिंह को मुज़फ़्फ़रनगर का डीएम बनाया गया है. देवरिया के सीडीओ IAS शिवशरंप्पा जीएन को कानपुर का नगर आयुक्त बनाया गया है. गोरखपुर से वीसी IAS आशीष कुमार को अब सहारनपुर के VC का चार्ज सौंप दिया गया है. सहारनपुर के वीसी IAS प्रेम रंजन सिंह को गोरखपुर का वीसी बनाया गया है. वहीं सहारनपुर के मंडलायुक्त IAS अदुसुमिल्ली वी॰ राजामौली को पद से हटा दिया गया है. इसेक बाद उन्हें खाद्य रसद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मनीष चौहान को आयुक्त खाद्य रसद से सचिव औद्योगिक विकास नियुक्त किया गया है. वहीं अरविंद कुमार चौहान को प्रयागराज विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है।
Comments are closed.