पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों को मिली बड़ी कामयाबी, दो आतंकियों के साथ मारा गया पाकिस्तानी लश्कर कमांडर एजाज
समग्र समाचार सेवा
जम्मू-कश्मीर, 14जुलाई। पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों को बड़ी कामयाबी मिली है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा इलाके में मंगलवार की देर रात से आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ जारी मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों ने बुधवार की सुबह पाकिस्तानी लश्कर कमांडर एजाज उर्फ अबू हुरैरा के साथ दो स्थानीय आतंकवादियों को मार गिराया है।
बता दें कि पुलवामा शहर में तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ जहां आतंकियों की आज पहले मुठभेड़ हुई, वहां अभी सर्च ऑपरेशन चल रहा है. खबर है कि वहां और आतंकी छिपे हो सकते हैं. मारे गए दो अज्ञात आतंकियों की अबतक पहचान नहीं हो सकी है।
सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि पुलवामा में आतंकियों का एक दल अपने कुछ संपर्क सूत्रों से मिलने आया हुआ है. जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने मिलकर आतंकियों के ठिकाने की घेराबंदी शुरू कर दी. इसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके की नाकेबंदी कर जवाबी हमला किया जिसमें दो आतंकी मारे गए हैं।
Encounter breaks out at Pulwama town of South Kashmir. Police and security forces are on the job. Details awaited: Jammu & Kashmir Police
— ANI (@ANI) July 13, 2021
बीते एक महीने में अब तक कई आतंकियों को सुरक्षा बल ढेर कर चुके हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना पर पुलवामा शहर की मुख्य कॉलोनी में मंगलवार देर रात राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने एक संयुक्त घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बल निर्धारित क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तो छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हुई।
उन्होंने बताया कि तत्काल आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया और आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया।
Comments are closed.