मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का बयान: ‘इंडिया आउट’ कैंपेन से इनकार, विदेशी सैन्य मौजूदगी पर चिंता
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,28 सितम्बर। मालदीव के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने हाल ही में भारत विरोधी ‘इंडिया आउट’ कैंपेन से अपना स्पष्ट इनकार किया है। उन्होंने यह साफ किया कि मालदीव और भारत के संबंध सौहार्दपूर्ण और दोस्ताना बने रहेंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उनके देश को किसी भी विदेशी सैन्य मौजूदगी से समस्या है, जो मालदीव की संप्रभुता और स्वतंत्रता के लिए चिंता का विषय हो सकता है।
Comments are closed.