समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1जून। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विश्वास जताया है कि 4 जून को देश में इंडिया गठबंधन की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी. केंद्र में सरकार आने पर कांग्रेस के घोषणा पत्र में दी गई गारंटियों और न्याय पत्र की घोषणाओं को पूरा किया जाएगा. इंडिया गठबंधन (INDIA) की तरफ से प्रधानमंत्री कौन होगा, इस पर खड़गे का कहना है कि गठबंधन के सभी दल मिलकर इस विषय पर चर्चा करेंगे. सभी दलों की सहमति से प्रधानमंत्री चुना जाएगा. एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में खड़गे ने उम्मीद जताई कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में 128 सीटें जीतने वाली है. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी को जो रिपोर्ट मिली है, उससे हमें यकीन है कि हम बीजेपी को दोबारा सत्ता में आने से रोकेंगे. हमारा मानना है कि कांग्रेस पहले ही 100 सीटों का आंकड़ा पार कर चुकी है और 128 सीटें जीतने की उम्मीद कर रही है.
शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अगर इंडिया गठबंधन जीतती है तो सभी पार्टियां मिलकर प्रधानमंत्री का चुनाव करेंगी. कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि यह एक अनौपचारिक मीटिंग है. इस मीटिंग में फार्म 17सी और मतगणना की तैयारी पर चर्चा की जाएगी. खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान महंगाई और बेरोजगारी के बारे में एक शब्द नहीं कहा, जबकि पिछले 15 दिनों में 232 बार कांग्रेस का नाम लिया और 758 बार मोदी शब्द का प्रयोग किया. वहीं एनडीटीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमने (इंडिया गठबंधन) एक साथ मिलकर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. हमने चुनाव के दौरान एक-दूसरे की मदद करने की भी कोशिश की, जिसके परिणामस्वरूप हमारे वोट एक-दूसरे को स्थानांतरित हो गए.’
Comments are closed.