समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 5मई। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने ममता बनर्जी के नेतृत्व में शानदार जीत हासिल की है। जिसके बाद अब टीएमसी सुप्रीमों ममता बनर्जी एक बार फिर राज्य की मुख्यमंत्री बन चुकी हैं। ममता बनर्जी ने आज राजभवन में लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उन्हें शपथ दिलाई है।
ममता बनर्जी राजभवन में सफेद रंग की साड़ी में पहुंची थी और बांग्ला भाषा में शपथ लिया। बता दें कि बंगाल में चुनाव खत्म होने के बाद अबतक कई लोगों की हत्या कर दी गई है. जिसके बाद ममता बनर्जी ने कहा है कि वे शांति के पक्ष में हैं और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस बाबत राज्यपाल जगजदीप धनखड़ ने कहा है कि उम्मीद है कि ममता बनर्जी संविधान के नियमों का पालन करेंगी और हिंसा में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगी।
सीएम ममता बनर्जी की मौजूदगी में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था का राज हो, लोकतंत्र के लिए हिंसा ठीक नहीं है।
इसपर ममता बनर्जी ने राज्यपाल को आश्वासन देते हुए बंगाल के लोगों से शांति की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘मैं हिंसा कतई बर्दाश्त नहीं करूंगी। कोशिश होगी कि आज के बाद ऐसी घटना ना हो।’मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता कोविड-19 से लड़ना है। शपथ लेते ही वे कोविड की समीक्षा बैठक में शामिल होने जा रही हैं।
Comments are closed.