समग्र समाचार सेवा
कोलकाता, 23 जनवरी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि भारत जैसे बड़े देश के लिए 4 राष्ट्रीय राजधानी होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल राज्य की राजधानी कोलकाता को वैकल्पिक राष्ट्रीय राजधानी बनाए जाने की बात कही।
बता दें कि इससे पहले ममता बनर्जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को यहां एक भव्य जुलूस की शुरुआत की। यहां उन्होंने कहा की संसद के चारों सत्र को देश के अलग-अलग जगहों पर आयोजित किया जाना चाहिए।
ममता बनर्जी ने सुभाष चंद्र बोस को उनकी 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नेताजी एक सच्चे नायक थे और सभी लोगों की एकता में विश्वास रखते थे. मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, “हम देश नायक दिवस दिबस के तौर पर इस दिन को मना रहे हैं. वह लोगों की अखंडता पर यकीन रखते थे
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य भर में एक कमेटी का गठन किया है ताकि 23 जनवरी, 2022 तक इस दिन का जश्न मनाया जा सके। राजारहाट में आजाद हिंद फौज के नाम से एक स्मारक का निर्माण किया जाएगा. नेताजी के नाम से एक विश्वविद्यालय की भी स्थापना की जाएगी, जो पूरी तरह से राज्य द्वारा वित्तपोषित होगा और विदेशी विश्वविद्यालयों संग इसका करार भी होगा।
Comments are closed.