समग्र समाचार सेवा
कोलकाता, 18जनवरी।
पश्चिम बंगाल में होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले सियासत तेज हो गई है। जहां एक तरफ भाजपा बंगाल में अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है वहीं ममता बनर्जी की भी खास तैयारी है। जी हां ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा की वह पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने भवानीपुर विधानसभा सीट से भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही हैं।
पश्चिम बंगाल के लिए इसी साल कुछ महीने बाद चुनाव होने हैं. ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने इसके लिए घेराबंदी तेज कर दी है. ममता बनर्जी ने ये ऐलान नंदीग्राम में ही एक रैली में किया है।
ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे नंदीग्राम आन्दोलन पर ज्ञान की ज़रूरत नहीं है। बीजेपी किसानों को लूटना चाहती हैं, लेकिन जनता की आवाज़ को नहीं दबाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वह किसानों के साथ हैं. और बीजेपी को कृषि कानून वापस ही लेंगे होंगे।
Comments are closed.