ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा केंद्र सरकार GST के नाम पर सारा टैक्स ले रही है

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23नवंबर। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार GST के नाम पर सारा टैक्स ले जाती है. बाबू के नाम पर स्टेडियम होगा, जमींदारी होगी, स्टेचू होगी. एक बाथरूम करने के लिए भी बाबू की तस्वीर लगनी जरूरी है.
इसके बाद उन्होंने कहा कि मेट्रो स्टेशन को भी पूरा गेरुआ कर दिया. हमें चिट्ठी भी दे रहे हैं – कह रहे हैं सारे स्वास्थ्य केंद्रों को गेरुआ करना होगा वरना पैसे नहीं देंगे. अब तो केवल 3 महीने की उम्र बची है, डर से थर्र थर्र कांप रहे हैं.
TMC चीफ ममता बनर्जी ने यह भी दावा किया कि अगर क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच कोलकाता या मुंबई में खेला जाता तो भारत जीत जाता. पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि देश की क्रिकेट टीम का ‘भगवाकरण’ करने का प्रयास किया जा रहा है. बनर्जी ने कहा, ‘वे पूरे देश को भगवा रंग में रंगने की कोशिश कर रहे हैं. हमें अपने भारतीय खिलाड़ियों पर गर्व है और मेरा मानना है कि अगर फाइनल मैच कोलकाता या वानखेड़े (मुंबई) में होता तो हम क्रिकेट विश्व कप जीत जाते.’

Comments are closed.