ईद पर ममता बनर्जी ने भाजपा पर साधा निशाना, लगाया बहुत बड़ा आरोप

समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 3मई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज ईद के एक कार्यक्रम में भाग लिया। इम मौके पर सीएम ने भाजपा पर जमकर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भारत में चल रही ‘‘अलगाव की राजनीति सही नहीं है।’’ बारिश के पानी से भीगी रेड रोड पर ईद-उल-फ़ित्र की नमाज में शामिल हुई बनर्जी ने वहां एकत्रित लोगों से भयभीत ना होने और बेहतर भविष्य के लिए एकजुट होने का आग्रह किया. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा कि देश में स्थिति सही नहीं है। फूट डालो और राज करो की नीति और देश में चल रही अलगाव की राजनीति सही नहीं है. भयभीत न हों और लड़ाई जारी रखें.’’रेड रोड पर ईद की नमाज के लिए एकत्र हुए लगभग 14,000 लोगों को संबोधित कर रहीं बनर्जी ने उन्हें आश्वासन दिया कि ‘‘न तो मैं, न ही मेरी पार्टी और न ही मेरी सरकार ऐसा कुछ भी करेगी जिससे आप दुखी हों।’’
ममता बनर्जी ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि बंगाल की एकता से देश के कुछ तत्व जलते हैं, उन्हें अच्छा नहीं लगता है कि राज्य की शांति देखकर. बनर्जी ने कहा कि लेकिन हम डरने वाले नहीं है, क्योंकि बंगाल की जनता लड़ने वाली है, हम लड़ना जानते हैं।

Comments are closed.