समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21जुलाई। बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) बुधवार, 21 जुलाई को शहीद दिवस पर अपने सबसे बड़े वार्षिक कार्यक्रम के माध्यम से अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग भाषाओं में पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के भाषण का प्रसारण करके देशभर में आगाज करने जा रहा है।
बता दें कि ममता बनर्जी के भाषण को देश के सभी प्रदेशों की स्थानीय भाषा में अनुवाद कर राजधानियों और बड़े-बड़े शहरों में टीवी स्क्रीन लगाकर प्रसारित किया जाएगा।
गौरतलब है कि 1993 में 21 जुलाई को कोलकाता में ममता बनर्जी के नेतृत्व में आयोजित यूथ कांग्रेस के एक विरोध प्रदर्शन पर पुलिस की गोलीबारी में 13 कार्यकर्ता मारे गए थे। तभी से टीएमसी अध्यक्ष इस दिन को शहीद दिवस करार देकर सार्वजनिक समारोह और विशाल रैली आयोजित करती हैं।
ममता इस कार्यक्रम में अपना भाषण तो बांग्ला में ही देंगी लेकिन उसे अलग-अलग राज्यों जैसे केरल में मलयालम, आंध्र व तेंलगाना में तेलुगू तो उड़ीसा में उड़िया और हिंदी पट्टी के सभी प्रदेशों में वह हिंदी भाषा में सुनाया जाएगा। बता दें कि ममत अब राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश करवे की तैयारी में है जिसके तहत उन्होंने यह फैसला लिया है क्योंकि ममता का मानना है कि यदि उन्हें राष्ट्रीय राजनीति में उतरना है तो पूरे देश की जनता से उन्हीं की भाषा में बात करनी होगी।
टीएमसी व ममता बनर्जी के राजनीतिक सलाहकार रहे प्रशांत किशोर उन्हें अगले लोकसभा चुनाव में संयुक्त विपक्ष के बतौर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनाने की जमीन तैयार कर रहे हैं। इसी सिलसिले में पिछले दिनों प्रशांत किशोर ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी। अब 25 जुलाई को ममता बनर्जी दिल्ली आ रही हैं और उनका भी सोनिया गांधी सहित विपक्ष के सभी वरिष्ठ नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है।
Comments are closed.