‘मंडल आयोग ने ओबीसी सूची के लिए पीएम मोदी की जाति की सिफारिश नहीं की थी’- अशोक गहलोत

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10 फरवरी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर निकले हुए हैं. राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ गुरुवार को ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पहुंची. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी की जाति को लेकर फिर कमेंट कर दिया है, जिसके बाद माना जा रहा है कि उनके लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं. वहीं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए कहा, ‘मंडल आयोग ने ओबीसी सूची के लिए पीएम मोदी की जाति की सिफारिश नहीं की थी’.

क्या कहा था राहुल गांधी ने?
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोगों को संबोधन करते हुए कहा था, ‘मोदी जी पार्लियामेंट में कहते हैं OBC वर्ग को भागीदारी की क्या जरूरत, मैं OBC हूं. सबसे पहले मैं आपको बताना चाहता हूं कि आप लोगों को भयंकर बेवकूफ बनाया जा रहा है. नरेंद्र मोदी जी OBC नहीं पैदा हुए थे.’

राहुल गांधी को मिल सकता है ‘नोटिस’
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति पर सवाल उठाए इसी को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी की जाति को लेकर टिप्पणी करने के लिए राहुल गांधी को नोटिस देने का विचार किया जा रहा है.

राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी का पलटवार
राहुल गांधी के पीएम मोदी की जाति पर बयान देने के बाद भाजपा ने पलटवार करते हुए उन पर पिछड़े वर्ग का अपमान करने का आरोप लगाया. भाजपा के हमलों के बाद राहुल ने सत्तारूढ़ पार्टी को धन्यवाद दिया और कहा कि उसने इस बात की पुष्टि कर दी कि पीएम मोदी जन्म से ओबीसी नहीं हैं.

बीजेपी आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय, राज्यसभा सदस्य नरहरि अमीन के साथ ही केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल के बयान की निंदा की और राहुल गांधी पर ही जबर्दस्त पलटवार किया. साल 2012 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले अमीन ने कहा, ‘मैं कांग्रेस सरकार में गुजरात का उपमुख्यमंत्री था, जब राज्य सरकार ने 25 जुलाई, 1994 को मोढ-घांची को ओबीसी के रूप में अधिसूचित किया था.’

Comments are closed.